santa banta non veg jokes in hindi
संता के घर एक कुत्तिया थी और वो प्रेग्नेन्ट थी, संता रोज भगवन से प्रार्थना करता था के: "हे भगवन कुत्ता या कुत्तिया ही हो" बंता ने एक दिन उसे ये कहते सुना तो बड़ी हैरानी से बोला. बंता: "अबे इस में मांगने वाली क्या बात है? कुत्ता या कुत्ती ही तो होंगे" संता शरमाते हुए: "नहीं यार, बीच-बीच में मैं भी पंगे ले लिया करता था"
संता की बीवी टूर्स & ट्रवेल की मैगजीन पढ़ते हुए बोली. बीवी: "इस बार दुसरे होनीमुन के लिए ग्रीस ट्राई करें" संता: "क्यों? सरसों के तेल में क्या खराबी है"
संता के घर जब पप्पू हुआ तो उसकी कुंवारी साली कुछ दिन रहने के लिए उसके घर आई एक दिन संता ने अपनी साली को बोला: "तेरी दीदी बिजी है, तू पप्पू को दूध ही पिला दे" साली हैरान होकर: "जीजा जी, मेरे को तो दूध ही नहीं आता" संता भी हैरान हो गया: "कमाल है, डिस्प्ले तो बहुत भारी है और स्टॉक कुछ भी नहीं?"
एक लड़की के टी-शर्ट पे लिखा था अमूल - द टेस्ट ऑफ़ इंडिया. उसे देख कर संता बहुत खुश हुआ, और अपनी पेंट पे लिखवा लिया कुरकुरे - टेढ़ा है पर मेरा है.
santa banta non veg jokes in hindi
संता रोज़ बीवी को सेक्स के वक़्त बोलता था. संता: "और टाईट कर - और टाईट कर, अच्छे से टाईट कर" बीवी तंग आकर एक दिन गुस्से से बोली: "बाहर जा के गन्ने के जूस की मशीन मैं ड़ाल ले, टाईट भी पूरा होगा और जूस भी ज्यादा निकलेगा"
संता बड़ा दुखी सा होकर अपने एक खास डॉक्टर दोस्त के पास जाता है और अपनी समस्या बताता है संता: "डॉक्टर साहब, कोई सस्ता तरीका बताओ प्रेगनेंसी रोकने का?" डॉक्टर: "कंडोम लो" संता: "महंगा है" डॉक्टर: "माला डी लो" संता: "ये भी महँगी है" डॉक्टर: "नसबंदी करवा लो" संता: "ये भी काफी महँगी है" डॉक्टर गुस्से से: "बीवी के साथ सोना छोर दो"